Table of Contents
Palamu Tiger Safari: झारखंड का एकमात्र टाइगर रिजर्व पलामू में है. पलामू टाइगर रिजर्व, जिसे संक्षेप में पीटीआर भी कहते हैं, झारखंड के साथ-साथ देश भर के लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है. इसकी वजह इस जंगल में मिलने वाले बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण समेत कई अन्य वन्यजीव की प्रजातियां हैं, जिसे देखने लोग यहां आते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व को और आकर्षक बनाने के लिए यहां टाइगर सफारी की शुरुआत की जायेगी. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
मुख्य 9 टाइगर रिजर्व में एक है पलामू टाइगर रिजर्व
पलामू टाइगर रिजर्व की बात करें, तो यह देश के 9 ओरिजिनल टाइगर रिजर्व में एक है. झारखंड का एकमात्र टाइगर रिजर्व पीटीआर है. वर्तमान में इस टाइगर रिजर्व में 5 बाघ हैं. अगर टाइगर सफारी की शुरुआत हो जाती है, तो यह इसके आकर्षण में एक और पहलू जुड़ जायेगा.
Palamu Tiger Safari: डालटनगंज के पास है पलामू टाइगर रिजर्व
पलामू टाइगर रिजर्व (Palamau Tiger Reserve) है, पलामू जिले के डालटनगंज (मेदिनीनगर) के पास है. पलामू टाइगर रिजर्व में सफारी का अनुभव आपको घने जंगल, घाटियां, जल स्रोत और विविध वनस्पति के बीच रोमांच प्रदान करता है. बिहार-झारखंड में बाघों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है, इसलिए बाघ दिखना पूरी तरह किस्मत पर निर्भर करता है. कुछ पर्यटक बाघ देखने की चाहत में कई दिनों तक रुक जाते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सफारी के दौरान पर्यटकों को क्या बताते हैं गाइड
सफारी के दौरान गाइड पर्यटकों को बाघों के पगमार्क (पैरों के निशान), उनकी गतिविधियों की जानकारी, साथ ही अन्य पशु-पक्षी भी दिखाते हैं. यहां हाथी सफारी और जीप सफारी दोनों विकल्प पर्यटकों को मिलेंगे. पर्यटन के साथ-साथ यह इलाका जैव-विविधता, पारंपरिक गांव, जीवन और स्थानीय आदिवासी संस्कृति से भी रू-ब-रू होने का मौका देता है.
पीटीआर में होंगी ये सुविधाएं
- सफारी राइड (जीप और हाथी द्वारा)
- जंगल ट्रैकिंग और नेचर वॉक
- बर्ड वॉचिंग (कई दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां)
- जंगल में सरकारी गेस्ट हाउस और लॉज की सुविधा
कब जायें पीटीआर और कैसे करवायें बुकिंग
- सफारी के लिए प्रवेश शुल्क और बुकिंग ऑनलाइन या रिजर्व एरिया के गेट पर की जाती है.
- घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल के बीच है.
- मानसून के दौरान (जून से सितंबर तक) पार्क बंद रहता है.
पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है पलामू टाइगर रिजर्व
झारखंड में अगर आप असली जंगल का रोमांच, टाइगर सफारी, और वन्यजीवों को करीब से देखना चाहते हैं, तो पलामू टाइगर रिजर्व सबसे बढ़िया जगह है. हां, वहां जाने से पहले सफारी शेड्यूल, बुकिंग और नियमों की जानकारी यात्रा से पहले जरूर ले लें.
सफारी के लिए 150 हेक्टेयर जमीन की जरूरत
पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर प्रजेश जेना बताते हैं कि सफारी के लिए 150 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी. राजगीर सफारी देश के पहले सफल मॉडल्स में एक है. वहां कांच के पुल जैसे कई आकर्षण हैं. उन्होंने कहा कि यह टाइगर सफारी केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि पर्यटन के जरिये क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का जरिया बनेगी.
टाइगर सफारी की लागत करीब 250 करोड़ रुपए
झारखंड में टाइगर सफारी परियोजना की लागत करीब 250 करोड़ रुपए आ सकती है. पलामू बाघ अभ्यारण्य 1,129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. इसमें से 414.08 वर्ग किलोमीटर कोर एरिया और 715.85 वर्ग किलोमीटर बफर जोन है. बफर जोन में 53 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर्यटकों के लिए खुला है.
पीटीआर में कहां बनेगी टाइगर सफारी
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर का कहा है कि टाइगर सफारी के लिए भूमि की पहचान कर ली गयी है. यह टाइगर रिजर्व के पुटूगढ़ क्षेत्र में है. परियोजना की स्थापना सभी मानकों का पालन करते हुए की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र वर्षों से नक्सल प्रभावित और पिछड़ा रहा है. यहां अब तक रोजगार के अवसर भी नगण्य रहे हैं. टाइगर सफारी शुरू होने से इस क्षेत्र का समुचित विकास होने की उम्मीद है.
भारत में हैं 50 से अधिक ‘टाइगर रिजर्व’
भारत में 50 से अधिक ‘टाइगर रिजर्व’ हैं, जहां बाघों का संरक्षण और पर्यटन की सुविधा है. कान्हा टाइगर रिजर्व (मध्यप्रदेश), पेरियार टाइगर रिजर्व (केरल), सरिस्का टाइगर रिजर्व (राजस्थान), पलामू टाइगर रिजर्व (झारखंड) प्रमुख टाइगर रिजर्व हैं. ये टाइगर रिजर्व ही भारत में मुख्य रूप से ‘टाइगर सफारी’ का अनुभव कराते हैं.
भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व और टाइगर सफारी पार्क
राज्य/क्षेत्र | प्रमुख टाइगर रिजर्व |
मध्यप्रदेश | कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व |
पश्चिम बंगाल | सुंदरवन टाइगर रिजर्व (दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव टाइगर रिजर्व) |
उत्तराखंड | किरणी, नैनीताल, जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व |
तमिलनाडु | कलाकाड़-मुन्डनथुरै टाइगर रिजर्व |
केरल | पेरियार टाइगर रिजर्व |
झारखंड | पलामू टाइगर रिजर्व |
अरुणाचल प्रदेश | कामलांग टाइगर रिजर्व |
असम | कामरूप, कामेंग टाइगर रिजर्व |
राजस्थान | सरिस्का टाइगर रिजर्व, रणथंभौर टाइगर रिजर्व |
महाराष्ट्र | ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व |
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela 2025: धरना की प्रथा और बाबा बैद्यनाथधाम
IRCTC मामले में लालू-राबड़ी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर फैसला 5 अगस्त को
झारखंड में 1.18 लाख रिश्वत मांगने वाले उप-डाकपाल सीबीआई के हत्थे चढ़े, रात 12 बजे तक चली छापेमारी