Wild Elephants | गोला,राजकुमार: रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सोसोकला और सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी किनारे आज बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों के झुंड को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के झुंड में पांच हाथी शामिल हैं, जिसमें एक हाथी का बच्चा भी है. इधर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गये हैं.
शाम ढलने के बाद भगाया जायेगा हाथी
मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है. शाम ढलने के बाद ‘हाथी भगाओ दल’ के सहयोग से हाथियों को भगाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से हाथियों के समीप नहीं जाने की अपील की है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इलाके में आये दिन उत्पाद मचाते हैं जंगली हाथी
मालूम हो गोला वन क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आये दिन जंगली हाथी उत्पाद मचाते हैं, जिससे लोगों की फसल और मकान को काफी क्षति पहुंचता है. कई बार हाथियों के द्वारा लोगों को जान-माल की भी क्षति हो चुकी है. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के इस गांव में पहली आदिवासी बेटी हुई मैट्रिक पास, शिक्षक बन बदलना चाहती है गांव की तस्वीर
शिबू सोरेन की सेहत में आया थोड़ा सुधार; रजरप्पा मंदिर में किया गया विशेष अनुष्ठान
देवघर को बड़ी सौगात, 20 करोड़ की लागत से बनेगा देवघर-मधुपुर सड़क