24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में गोमती नदी किनारे पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

Wild Elephants: रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सोसोकला और सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी किनारे आज बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है.

Wild Elephants | गोला,राजकुमार: रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सोसोकला और सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी किनारे आज बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों के झुंड को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के झुंड में पांच हाथी शामिल हैं, जिसमें एक हाथी का बच्चा भी है. इधर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गये हैं.

शाम ढलने के बाद भगाया जायेगा हाथी

मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है. शाम ढलने के बाद ‘हाथी भगाओ दल’ के सहयोग से हाथियों को भगाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से हाथियों के समीप नहीं जाने की अपील की है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इलाके में आये दिन उत्पाद मचाते हैं जंगली हाथी

मालूम हो गोला वन क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आये दिन जंगली हाथी उत्पाद मचाते हैं, जिससे लोगों की फसल और मकान को काफी क्षति पहुंचता है. कई बार हाथियों के द्वारा लोगों को जान-माल की भी क्षति हो चुकी है. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के इस गांव में पहली आदिवासी बेटी हुई मैट्रिक पास, शिक्षक बन बदलना चाहती है गांव की तस्वीर

शिबू सोरेन की सेहत में आया थोड़ा सुधार; रजरप्पा मंदिर में किया गया विशेष अनुष्ठान

देवघर को बड़ी सौगात, 20 करोड़ की लागत से बनेगा देवघर-मधुपुर सड़क

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel