Bhurkunda News|Rajesh Sinha Sent to Jail| भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक कुमार : रामगढ़ जिले के चर्चित आफताब अंसारी मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भुरकुंडा निवासी राजेश सिन्हा को पुलिस ने जेल भेज दिया है. राजेश की गिरफ्तारी शनिवार की रात पटेल नगर स्थित उनके आवास से हुई थी. जानकारी के बाद राजेश सिन्हा की रिहाई के लिए सुबह 9 बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रोशनलाल चौधरी अपने समर्थकों के साथ भुरकुंडा थाना पहुंचे. इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार से बातचीत की, लेकिन पुलिस राजेश को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. 10 बजे के करीब विधायक थाना के मेन गेट पर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये.
राजेश को कोर्ट ले जाने का विधायक ने किया विरोध
पुलिस राजेश को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने लगी, तो विधायक और उनके समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया. विरोध के बाद पुलिस राजेश को वापस थाने के अंदर ले गयी. विधायक बाहर धरना देते रहे और पुलिस पिछले दरवाजे से राजेश को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक वहां से चले गये.
Bhurkunda News: नेहा सिंह ने की थी शिकायत
इस दौरान थाना पहुंचे एसडीपीओ गौरव गोस्वामी से भी विधायक ने राजेश की रिहाई की बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा. राजेश सिन्हा के विरुद्ध रामगढ़ थाने में चोरधरा लपंगा सीसीएल कॉलोनी की नेहा सिंह ने मामला दर्ज कराया है. इसमें मृतक आफताब को नेहा सिंह ने अपनी दुकान अर्शी गारमेंट का स्टाफ बताते हुए कहा है कि राजेश सिन्हा और दीपक सिसोदिया ने लड़कों को उनकी दुकान में भेजकर आफताब की पिटाई करवायी थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आफताब और नेहा को दी थी जान से मारने की धमकी
राजेश और दीपक ने उसे इसकी जानकारी देते हुए आफताब और नेहा को जान से मारने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर भी दोनों ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला पोस्ट किया था. पुलिस ने नेहा की इसी शिकायत के आधार पर राजेश के खिलाफ कार्रवाई की है. धरना में दिलीप दांगी, राकेश सिन्हा, संजीव कुमार बाबला, सतीश सिन्हा, राजाराम प्रजापति, सतीश मोहन मिश्रा, सागर दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, लव कुमार, योगेश दांगी, अशोक सोनी, डब्लू पांडेय, मनोज शर्मा, प्रवीण सिंह, अमरेश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव आदि शामिल थे.
विशेष समुदाय के दबाव में हुई गिरफ्तारी : विधायक
धरना के दौरान विधायक ने कहा कि राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी एक विशेष समुदाय के दबाव में हुई है. राजेश सिन्हा निर्दोष है. उसे बेवजह फंसाया गया है. विधायक ने पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद बताते हुए गिरफ्तारी की निंदा की. चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने राजेश सिन्हा को अविलंब रिहा नहीं किया, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे भाजपा विधायक
विधायक ने आफताब मामले का जिक्र करते हुए कहा कि एक आदिवासी महिला का यौन शोषण होता है. वह थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराती है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिलता है. आरोपी के समर्थक उल्टे थाना परिसर में हंगामा करते हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को आदिवासी की सरकार बताने वाली यह सरकार आदिवासी महिला को न्याय दिलाने में विफल रही है.
मंत्री इरफान समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत
आफताब मामले में राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद उनके भांजे अमित सिन्हा और भतीजे किसलय सिन्हा ने भुरकुंडा थाने में मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस नेता शहजादा अनवर, भुरकुंडा निवासी शमीम अंसारी और असलम अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. सभी पर सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें
बसिया के ओमप्रकाश साहू की मत्स्य क्रांति के मुरीद पीएम मोदी, ‘मन की बात’ में कही बड़ी बात
Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट
झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट