24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव आयोग हमेशा वोटर के साथ, रामगढ़ में बोले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार

ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार झारखंड की यात्रा पर हैं. शनिवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के रजरप्पा का दौरा किया. यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने वाले वॉलेंटियर्स से बातचीत की. उनके अनुभव सुने. चुनाव आयुक्त ने कहा कि झारखंड में कोई भी मामला लंबित नहीं है, यह दर्शाता है कि आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल तक के लोग संतुष्ट हैं. यह दर्शाता है कि झारखंड में निर्वाचन आयोग ने बेहतरीन काम किया है.

ECI in Jharkhand: भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार झारखंड के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वह राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले के रजरप्पा पहुंचे. यहां उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान मुझे एहसास हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक (वोटर) बनना चाहिए. चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा. ज्ञानेश कुमार रामगढ़ के सीसीएल गेस्ट हाउस स्थित सभागार में वॉलेंटियर्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवस्था की दी जानकारी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की नियुक्ति की जाती है. हर बूथ पर हर राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करने का अधिकार होता है. हर नागरिक एक निर्वाचक के रूप में अपने बूथ पर सभी सुविधा ले सकता है. अगर किसी व्यक्ति को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के निर्णय पर आपत्ति है, तो वह जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के समक्ष अपील कर सकता है.

Eci In Jharkhand
वॉलेंटियर्स को संबोधित करते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार. साथ में हैं के रवि कुमार.

झारखंड में कोई अपील लंबित नहीं – मुख्य चुनाव आयुक्त

इतना ही नहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी/डीईओ या सीईओ कार्यालय के समक्ष कोई भी अपील लंबित नहीं है. इसका मतलब यह है कि झारखंड में मतदाता सूची मतदाताओं एवं अन्य सभी शत-प्रतिशत संतुष्टि के करीब हैं. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वह अभी कुछ और जगहों पर जायेंगे. वहां भी वॉलेंटियर्स के अनुभव सुनेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के सीईओ के रवि ने दिया स्वागत भाषण

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने पिछले चुनावों में भाग लेने वाले वॉलेंटियर से एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम को संबोधित किया. उनके कार्यों की सराहना की. स्वागत संबोधन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने वॉलेंटियर्स को संबोधित किया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सर्वोच्च पदाधिकारी यहां हैं. वॉलेंटियर्स के मन में अगर कोई सवाल है, तो वह बेझिझक पूछें.

Eci Gyanesh Kumar In Rajrappa Ramgarh Jharkhand With Volunteers
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शामिल वॉलेंटियर्स के साथ चुनाव आयुक्त ने खिंचवायी तस्वीरें.

रामगढ़ के उपायुक्त ने वॉलेंटियर के काम की सराहना की

इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने वॉलेंटियर के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम को रामगढ़ के एसडीओ अनुराग तिवारी एवं वॉलेंटियर के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी संबोधित किया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन उप सचिव देव दास दत्ता ने किया.

Eci Gyanesh Kumar In Rajrappa Ramgarh Jharkhand
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर किया मुख्य चुनाव आयुक्त का स्वागत.

कार्यक्रम में शामिल हुए ये लोग

इस अवसर पर सीईओ झारखंड के रवि कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार सहित निर्वाचन एवं रामगढ़ जिले के पदाधिकारी, जिले के वॉलेंटियर और बीएलओ उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने पति के साथ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की

TSPC को करारा झटका, सबजोनल कमांडर समेत 6 उग्रवादी 1102 कारतूस के साथ गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel