FIR Against CCL Officers: झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में खदान ढहने के मामले में कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 4 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीसीएल के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप है, जिसके कारण यह घटना घटी.
करमा खदान परियोजना के प्रबंधक समेत 4 पर FIR
रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि प्रशासन ने कुजू क्षेत्र के सीसीएल महाप्रबंधक, परियोजना पदाधिकारी, करमा खदान परियोजना के प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
कुजू चौकी के महुआ टुंगरी में हुआ था खदान हादसा
रामगढ़ जिले में कुजू चौकी क्षेत्र के महुआ टुंगरी में शनिवार तड़के अवैध खनन के दौरान बंद पड़ी कोयला खदान का एक हिस्सा ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 4 अन्य घायल हो गये थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीसीएल के 4 अफसरों पर लापरवाही का आरोप
मांडू के क्षेत्राधिकारी विमल कुमार सिंह ने 4 अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद कुजू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि जांच के बाद सीसीएल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीसीएल से बयान के लिए संपर्क नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस में आग का करतब दिखाते 15 लोग झुलसे
Giridih News: गिरिडीह को भारतीय रेल की सौगात! पारसनाथ से नवादा तक चलेगी सीधी ट्रेन