Ramgarh News: चितरपुर/रजरप्पा (रामगढ़) : रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड में एक ही दिन में 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वालों में एक इंजीनियरिंग की छात्रा और दूसरा युवक है. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मेहर खान (19) ने सोमवार की शाम छोटकीपोना स्थित एक मकान में फांसी लगाकर जान दे दी. मेहर कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में सेकेंड ईयर की छात्रा थी. कॉलेज कैंपस के बाहर छोटकीपोना गांव स्थित मुकेश दांगी के यहां किराये पर रहती थी. छात्रा शाम में एक दोस्त के साथ लौटी और रोते हुए अपने कमरे में चली गयी. उसने अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली.
जमशेदपुर के जवाहरनगर की रहने वाली थी छात्रा
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा को तोड़ा, तो देखा की छात्रा फंदे से लटक रही है. अविलंब उसे उतारकर सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने मेहर खान को मृत घोषित कर दिया. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. छात्रा जवाहर नगर जमशेदपुर की रहने वाली थी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में वज्रपात का कहर : 6 की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
पुलिस ने छात्रा की मकान मालकिन से की पूछताछ
घटना के बाद थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल की. पुलिस ने मकान मालकिन से भी पूछताछ की है. इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रजरप्पा में एक युवक ने की आत्महत्या
रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी के माइनस टाइप 2 के क्वार्टर नंबर 443 में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान गौरव कुमार (18) पिता कृष्णा नोनिया के रूप में हुई है. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें
JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले
Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका
भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल