24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे झारखंड के सीसीएल कर्मी बनारस में भटके, परिजन परेशान

Ramgarh News: रामगढ़ जिले से महाकुंभ स्नान करने गये सीसीएल कर्मी कोलेश्वर महतो बनारस से लापता हो गये हैं. परिजन परेशान हैं. मांडू प्रमुख उनकी तलाश में जुटी हैं.

Ramgarh News| कुजू (रामगढ़), धनेश्वर : प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा झारखंड का कोलेश्वर महतो (42) बनारस में भटक गये. उनके परिजन यहां परेशान हैं. वह रामगढ़ जिले के कुजू प्रखंड के करमा दक्षिणी पंचायत के पुरनाडीह पुलिया टोला के रहने वाले हैं. वह सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत हैं. उनके पिता का नाम स्व जाला महतो है. कोलेश्वर महतो अपनी पत्नी सुशीला देवी के साथ 28 जनवरी की दोपहर बस से कुंभ स्नान के लिए निकले थे.

सड़क जाम की वजह से समय पर नहीं पहुंच पाये संगम

सड़क जाम की वजह से वह समय पर संगम नहीं पहुंच पाये. 30 जनवरी को स्नान करने के बाद अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गये. 31 जनवरी की रात को करीब 8:30 बजे बस हरुआ थाना क्षेत्र में रुकी. कोलेश्वर उस समय बस से उतरे और उसके बाद से उनका अता-पता नहीं चल रहा है. पूरा परिवार इसके बाद से परेशान है.

थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया

कोलेश्वर महतो के गायब होने की सूचना मिलने के बाद उनके जीजा वासुदेव महतो, साले कुंदन महतो, दामाद मुकेश महतो और साथ में गये मांडू प्रखंड की प्रमुख चंद्रमणि देवी लगातार उनकी खोजबीन में लगे हैं. वह बनारस से लेकर प्रयागराज तक कोलेश्वर को खोज रहे हैं. कोई जानकारी नहीं मिली, तो सभी ने मिलकर थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही मदद – मांडू की प्रमुख

कुंभ स्नान के लिए बस में साथ गयीं मांडू की प्रमुख चंद्रमणि देवी ने बताया की करमा निवासी कोलेश्वर सीसीएल में काम करते हैं. वह परेज 60 कॉलोनी में रहते हैं. परेज से ही 40-45 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज गये थे. किसी को यह समझ नहीं आ रहा है कि बस रुकने के बाद वह उतरे क्यों और वहां से कहां चले गये. चंद्रमणि ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को घर भेजने के बाद वह कोलेश्वर की तलाश में लगीं हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनकी काफी मदद की है.

इसे भी पढ़ें

2 फरवरी को झारखंड के किस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता सिलेंडर, यहां देखें एक-एक जिले का रेट

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, 2 ट्रेनों को कर दिया गया रद्द

झारखंड में अधिकतम तापमान घटा, न्यूनतम पारा चढ़ा, रांची में उच्चतम पारा 30 डिग्री के पार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel