22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, रजरप्पा मंदिर में झामुमो ने किया हवन-यज्ञ

Shibu Soren News : विनोद ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए राज्यवासी और झामुमो कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से पूजा, दुआ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग मां छिन्नमस्तिके दरबार में हवन कर बाबा के शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का पैतृक आवास नेमरा और जिला रामगढ़ है.

Shibu Soren News| रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर की यज्ञशाला में हवन-यज्ञ किया. जानकारी के अनुसार, झामुमो संयोजक मंडली प्रमुख विनोद किस्कू के नेतृत्व में यहां कार्यकर्ताओं ने गुरु जी की तस्वीर (कट आउट) के साथ हवन-यज्ञ कर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

6 पंडितों ने कराया हवन-यज्ञ

यहां आचार्य संतोष पांडेय, पवन कुमार मिश्रा, सुबोध पंडा, गुड्डू पंडा, लोकेश पंडा, सुधाकर मिश्रा ने विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ कराया. विनोद किस्कू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

पूरे झारखंड में हो रही है शिबू सोरेन के लिए पूजा-अर्चना

विनोद ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए राज्यवासी और झामुमो कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से पूजा, दुआ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग मां छिन्नमस्तिके दरबार में हवन कर बाबा के शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का पैतृक आवास नेमरा और जिला रामगढ़ है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘झारखंड के लोगों के लिए शिबू सोरेन ने किया है संघर्ष’

विनोद ने कहा कि शिबू सोरेन ने अपने जीवन में झारखंड और यहां के वासियों के लिए खूब संघर्ष किया है. अब भी झारखंड वासियों को गुरुजी की जरूरत है. मां छिन्नमस्तिका से कामना करते हैं कि बाबा स्वस्थ होकर झारखंड लौटें और हम कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दें. मौके पर बिनोद महतो, अरुण बनर्जी, सतीश मुर्मू, कमलेश पांडेय, सकलदेव करमाली, शिवलाल हांसदा, कृष्णा करमाली, शुभम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

हूल दिवस से पहले आदिवासियों पर ‘पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन

Jharkhand Weather Today: गढ़वा, पलामू समेत झारखंड के 5 जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel