24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak News: रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी तीन दिनों की रिमांड पर, पटना सीबीआई की अदालत ने दिया आदेश

NEET Paper Leak News: पटना सीबीआई की अदालत ने शुक्रवार को नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी पेश की गयी. इसके बाद अदालत ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.

NEET Paper Leak News: नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी तीन दिनों की रिमांड पर भेजी गयी है. सीबीआई ने उसे 18 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को पटना स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. अदालत ने पूछताछ के लिए तीन दिनों की रिमांड का आदेश दिया है.

झारखंड के रामगढ़ की रहनेवाली है मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी


सीबाआई ने नीट यूजी-2024 पेपर लीक केस में 18 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स से एक छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया था. इसके साथ ही पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया गया था. रामगढ़ की रहनेवाली मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी एमबीबीएस 2023 बैच के सेकेंड ईयर में पढ़ती है.

पटना एम्स से चार मेडिकल छात्र हुए थे अरेस्ट

बिहार के पटना एम्स से सीबीआई की टीम ने चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया था. इनमें थर्ड ईयर में पढ़नेवाले छात्र शामिल हैं. बिहार के सिवान जिले के रहनेवाले चंदन सिंह, पटना के रहनेवाले कुमार शानू, झारखंड के धनबाद जिले के निवासी राहुल आनंद और सेकेंड ईयर में पढ़नेवाला बिहार के अररिया निवासी करण जैन शामिल हैं.

लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने सुरभि को किया था गिरफ्तार

सीबीआई के अधिकारी नीट यूजी पेपर लीक मामले में रिम्स की मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी से पूछताछ के लिए बुधवार की शाम को ही रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में पहुंच गए थे. पूछताछ करने के बाद गुरुवार की सुबह उसे दोबारा रांची स्थित सीबीआई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लंबी पूछताछ के बाद मेडिकल छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे पटना सीबीआई की अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया.

Also Read: NEET Paper Leak: रांची के रिम्स से एक और पटना के एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स गिरफ्तार

Shakeel Akhter
Shakeel Akhter
More than 30 years of experience in which 24years is with Prabhat Khabar as Senior Special correspondent. My subject of interest has been scam and corruption related issues in Jharkhand.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel