साहिबगंज. शहर के सिदो-कान्हू सभागार में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. डीसी हेमंत सती मुख्य अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी के साथ डीईओ डॉ दुर्गानंद झा व डीएसइ कुमार हर्ष ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक संथाल परगना डॉ दुर्गानंद झा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बाल पौधा भेंटकर किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साहिबगंज की छात्राओं ने स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी. डीसी हेमंत सती ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए बच्चों को नकारात्मक संगत से बचना चाहिए. प्रेरणादायक व योग्य मित्रों का साथ चुनना चाहिए. उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में विशेष रूप से नीट परीक्षा में जिले की एकमात्र चयनित छात्रा प्रिया राज गुप्ता पिता उमेश प्रसाद साह, संकुल साधन सेवी राजमहल को डीसी ने सम्मानित किया. समारोह में झारखंड अधिविध परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र बोर्ड के कुल 101 टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला हांसदा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी, रॉबिन चंद्र मंडल, जिला जेंडर समन्वयक शबनम तब्बस्सुम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी (कार्यक्रम संचालक), एमआइएस मनीष कुमार गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एहसान अहमद, मनीष कुमार, क्षेत्र प्रबंधक जयंत कुमार मंडल एवं वीर प्रकाश, मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य शिक्षा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है