पूर्वी उधवा पंचायत स्थित इंडेन कंपनी की एजेंसी के गोदाम में हुई घटना प्रतिनिधि, उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत में इंडेन कंपनी के एलपीजी गोदाम से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 50 पीस खाली सिलेंडर चोरी कर लिए हैं. मामले को लेकर गोदाम के प्रबंधक मनोज भगत ने राधानगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल पूर्वी उधवा पंचायत के मनोज कुमार भगत ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनका कुणाल गैस एजेंसी के नाम से लाइसेंस प्राप्त है. विगत कुछ महीनों से गैस एजेंसी का व्यापार बंद होने के कारण भूदेव मंडल टोला बहियार स्थित गोदाम में 400 से अधिक खाली सिलेंडर रखे गये थे. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे जब वे गोदाम की देखभाल के लिए पहुंचे और गैस गोदाम की चारदीवारी का ताला खोलकर मुख्य गेट पर पहुंचे तो देखा कि लोहे के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो 50 पीस खाली सिलेंडर गायब थे. आसपास काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 300/25 एवं बीएनएस की धारा 329(3)/305 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल राधानगर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है