24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा मेकिंग और पेंटिंग से छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जोश

तिरंगा मेकिंग और पेंटिंग से छात्रों ने दिखाया देशभक्ति का जोश

साहिबगंज में हर घर तिरंगा अभियान की रंगारंग शुरुआत तिरंगा अभियान के पहले चरण में 300 से अधिक छात्रों की भागीदारी संवाददाता, साहिबगंज. मालदा मंडल द्वारा पूर्व रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज में मंगलवार को हर घर तिरंगा 2025 अभियान के पहले चरण का आयोजन विद्यालय की प्राचार्य चंदा झा के नेतृत्व में किया गया. हर घर तिरंगा 2025 एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जो प्रत्येक भारतीय को 2 से 15 अगस्त 2025 के बीच गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है. यह मात्र प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि हमारी साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का उत्सव है. इसी अभियान के तहत पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल द्वारा पूर्व रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज में पेंटिंग एवं तिरंगा मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन कर पहले चरण की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तिरंगा ड्राइंग तथा तिरंगा मेकिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रचनात्मक चित्रों और सुंदर रूप से निर्मित तिरंगा मॉडल के माध्यम से देशभक्ति भाव को चित्रित किया. कक्षा वार तिरंगा मॉडल मेकिंग कार्यक्रम नवाचार, टीमवर्क और राष्ट्रीय गौरव का जीवंत प्रदर्शन बन गया. शिक्षकों एवं स्टाफ ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन कर इस आयोजन को केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और मर्यादा को समझने का एक यादगार शैक्षणिक अनुभव बना दिया. मालदा मंडल की यह पहल हर घर तिरंगा 2025 अभियान की मजबूत शुरुआत को दर्शाती है. हर भारतीय में तिरंगे के प्रति जुड़ाव को सुदृढ़ करती है. अगले कुछ दिनों में मंडल के विभिन्न स्थलों पर ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि राष्ट्रीय गौरव और एकता के संदेश को और अधिक व्यापक बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel