प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिला मुख्यालय के झरना कॉलोनी, इमली टोला में मंगलवार शाम 11,000 वोल्ट के टूटे बिजली तार की चपेट में आकर एक सांड की मौके पर ही मौत हो गयी. तार पहले भी दिन में गिरा था जिसे विद्युत विभाग ने ठीक किया था, लेकिन शाम को फिर हवा के चलते तार गिरा और चिंगारी निकलने लगी. सांड उसी स्थान पर खड़ा था और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर विद्युत व पशुपालन विभाग मौके पर पहुंचे और तार की मरम्मत की गयी. कनीय अभियंता नील गगन ने घटना की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है