25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महर्षि मेंहीं आश्रम छोटा पंचगढ़ से निकाली गयी शोभा यात्रा

महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं धूमधाम से मनी

साहिबगंज. जिला संतमत सत्संग क्षेत्रीय समिति युवा संगठन सह महर्षि मेंहींं आश्रम छोटा पंचगढ़ से शोभा यात्रा अध्यक्ष मीरा शर्मा के नेतृत्व में निकाली गयी. जिरवाबाड़ी, पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा रोड, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, विवेकानंद चौक, गांधी चौक, चौक बाजार होते हुए महाजन पट्टी स्थित सत्संग भवन पहुंचे. अराधना करने के बाद पुन: उसी मार्ग से वापस लौट गये. कबीर आश्रम में भी गये थे. मिली जानकारी के अनुसार वैशाख शुल्क चतुर्दशी को महर्षि मेंहीं आश्रम में परमाराध्य सद्गुरुदेव महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 141वीं पावन जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. छोटा पंचगढ में ब्रह्ममुर्हत ध्यान 03 से 04 बजे, योगाभ्यास 04 से 05 बजे, प्रातःकालीन सत्संग एवं पुष्पांजलि प्रातः 05:30 से 06:30 बजे की गयी. प्रभातफेरी प्रातः 06:30 से 10:30 बजे तक, भजन 10:30 से 11:30 बजे तक चला. भंडारा 12 से 03 बजे तक व दोपहर सत्संग व ध्यान 02 बजे से 06:00 बजे, ध्यान एवं रात्रिकालीन सत्संग 06:30 बजे से 09 बजे तक चला. मौके पर संरक्षक सदगुरू महाराज, उपसंरक्षक ललिता देवी भगत, अध्यक्ष मीरा शर्मा, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद साह, मनोज कुमार, गौतम चौधरी, डॉ बीएल पंडित, सचिव पीएम अखिलेश, उपसचिव राहुल कुमार ठाकुर, सुनील मरांडी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, उपकोषाध्यक्ष विनोद हांसदा, दीपक कुमार मरांडी, भोजनालय अध्यक्ष चंदा देवी, रूबी रंजन, भंडार गृह अध्यक्ष, ऋषिकेश कुमार, नागेश्वर कुमार, नारा विभाग अखिलेश यादव, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, मोहित कुमार, मीडिया विभाग अखिलेश यादव, भोजनालय सहयोग विभाग फुलझाडी देवी, जयमाला देवी, गीता देवी, अंजली कुमारी, यशोदा देवी, गीता देवी, शिव, सुनील, अखिलेश, चंदन कुमार, गोपाल टुडू, मनीष कुमार विनोद हांसदा, ऋृषिकेश, जिसू मनीष, कमल, श्याम पंडित, संगीता प्रभाष, सुनील हांसदा समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel