22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालू ग्राम में डायरिया नियंत्रण हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

166 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच

बरहरवा. प्रखंड अंतर्गत कालू पंचायत के कालू ग्राम में डायरिया की संभावित स्थिति को दृष्टिगत रखने को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा की दो स्वास्थ्य टीमों के द्वारा एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर आयोजित शिविर में कुल 166 ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण हुआ. जिसमें डायरिया के संभावित रोगियों की खोज, त्वरित स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यक दवाओं एवं ओआरएस घोल का वितरण किया गया. साथ ही डायरिया से प्रभावित अथवा संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों को चिन्हित कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां दी गयी. एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार ने बताया कि बरसात के मौसम में डायरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना रहती है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसी भी स्थिति में प्रभावित लोगों को त्वरित उपचार मिल सके. स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच डायरिया से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इसमें साफ पानी का सेवन, हाथ धोने की आदत, खुले में शौच पर रोकथाम, भोजन में स्वच्छता बनाए रखने आदि महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के डायरिया अथवा अन्य संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं. मौके पर डॉ दीपक कुमार, सीएचओ अर्चना कुजूर, एएनएम मन्दाकिनी हांसदा, आइशा परवीन, सहायक जयदेव सहित गांव की साहिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel