प्रतिनिधि, पतना. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है. सोमवार और मंगलवार को कुल आठ पंचायतों में लगभग 40 घरों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. प्रखंड आवास समन्वयक मनीष कुमार ने बताया कि सोमवार को केंदुआ, बिशनपुर, आमडंडा और बड़ादिग्घी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार दिवेश द्विवेदी, संबंधित पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं, मंगलवार को कटहलबाड़ी, अर्जुनपुर, छोटारांगा और धरमपुर पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाभुकों को उनके नए घरों में प्रवेश कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है