22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

44 पंचायत स्वास्थ्य केंद्र विहीन, शहर में इलाज कराना मजबूरी

44 पंचायत स्वास्थ्य केंद्र विहीन, शहर में इलाज कराना मजबूरी

जिले के नौ प्रखंडों में सुदूर क्षेत्रों में सुनील ठाकुर, साहिबगंज जिले के कई आदिवासी और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. यहां के ग्रामीण प्राथमिक इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर रहते हैं, और गंभीर स्थिति होने पर पहाड़ों व पगडंडियों के रास्ते शहर पहुंचने को मजबूर होते हैं. जिले की 166 पंचायतों में से 44 पंचायतें अब भी स्वास्थ्य केंद्रों से वंचित हैं, जिससे यहां के लोगों को मामूली बीमारियों के इलाज के लिए भी शहर जाना पड़ता है. आपात स्थिति में यह समस्या और गंभीर हो जाती है. ऐसे में जरूरत है कि स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इन इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, ताकि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके. जिले के नौ प्रखंड सदर, बोरियो, मंडरो, तालझारी, बरहेट, राजमहल, उधवा, पतना और बरहरवा में अधिकांश क्षेत्र आदिवासी और अल्पसंख्यक बहुल हैं. यहां लोग बीमार होने पर पहले झोलाछाप डॉक्टर के पास जाते हैं. ठीक नहीं होने पर पहाड़ों या सुदूर गांवों से पैदल या पगडंडियों के सहारे शहर इलाज कराने पहुंचते हैं. जिले में 166 पंचायतें हैं, जिनमें से 44 पंचायतें आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं. इन पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं. अब तक यहां न तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं और न ही उप-स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इससे इन पंचायतों के गांवों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. इलाज के लिए उन्हें शहर जाना पड़ता है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी बाहर जाना पड़ता है, जबकि आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती. इन 44 पंचायतों के लगभग दो लाख लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर दूसरी जगहों या शहर जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, करीब पांच हजार की आबादी पर एक पंचायत बनाई गई है. पंचायत बने कई साल हो चुके हैं, जिससे आबादी पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द इन पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना करनी चाहिए, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें. यह है 44 पंचायत प्रखंड बरहेट- हिरणपुर, पचकठिया संथाली, लबरी, सीमलढाव, बरहेट संथाली उत्तर, बरहेट संथाली दक्षिण प्रखंड बरहरवा- कालू, रूपसपुर, जामपुर, दरियापुर, पलासबोना, मधुआपाडा, हस्तीपाडा, मयूरकोला, प्रखंड बाेरियो – बोरियो बाजार प्रखंड मंडरो – बडतल्ला प्रखंड पतना – विशनपुर प्रखंड उधवा- उधवा पश्चिम, उधवा दियारा, पलासगाछी उत्तर, पियारपुर उत्तर, पियारपुर दक्षिण, पियारपुर मध्य, सरफराजगंज दक्षिण, कटहलबाडी, बेगमगंज उत्तर, प्राणपुर दक्षिण प्रखंड राजमहल- गदाई महराजपुर दियारा, लालमाटी, नारायणपुर पश्चिम, नारायणपुर पूर्व, समसपुर, जामनगर पश्चिम, दाहू टोला, प्रखंड साहिबगंज – मखमलपुर दश्चिण, मखमलपुर उत्तर, गंगा प्रसाद पश्चिम, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य, गंगाप्रसाद पुरब, प्रखंड तालझारी- मोतीझरना, भतभंगा संथाली, सगडभंगा 44 पंचायतों के नाम विभाग को भेजे गये: सीएस राज्य स्वास्थ्य विभाग को जिले की 44 पंचायतों के नाम भेजे गये हैं और स्वास्थ्य सुविधा से वंचित लोगों के लिए केंद्र निर्माण की मांग की गयी है. जिन पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं, उसकी सूची तैयार कर विभाग को भेजी गयी है, ताकि उक्त पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र हो सके व लोगों को सुविधा मिल सके. डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, सीएस, साहिबगंज किस प्रखंड में कितनी पंचायतें स्वास्थ्य केंद्र विहीन प्रखंड – पंचायत बरहेट – 06 बरहरवा- 08 बोरियो- 01 मंडरो – 01 पतना – 01 उधवा – 12 राजमहल – 07 साहिबगंज – 05 तालझारी – 03 किस प्रखंड में कितने स्वास्थ्य केन्द्र प्रखंड का नाम – सीएचसी- डीएच- एचएससी- पीएचसी- यूपीएचसी- एसडीएच- कुल बरहरवा- 01- 00- 23- 02- 00- 00- 26 बरहेट- 01- 00- 22- 02- 00- 00- 25 बोरियो – 01- 00- 29- 03- 00- 00- 33 पतना – 01- 00- 16- 00- 00- 00- 17 राजमहल- 00- 00- 28- 03- 01- 01- 33 साहिबगंज सदर- 01- 01- 08- 00- 01- 00- 11 तालझारी – 01- 00- 10- 00- 00- 00- 11 कुल- 06- 01- 136- 10- 02- 01- 156 इसके अलावा साहिबगंज सदर अस्पताल, राजमहल में अनुमंडलीय अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र अटल मुहल्ला क्लिनिक आदि शहरी क्षेत्र में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel