23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौकीदार नियुक्ति में 51 पद रह गये रिक्त, 10 जून को मिलेगी अपडेट : एसी

चौकीदार नियुक्ति में 51 पद रह गये रिक्त, 10 जून को मिलेगी अपडेट : एसी

साहिबगंज. चौकीदार का रिजल्ट जारी होने के साथ ही विफल अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचना शुरू हो गये हैं. अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत के कक्ष में दर्जनों अभ्यर्थी नाम नहीं निकलने व परीक्षा तथा दौड़ में अच्छा अंक लाने के बाद भी रिजल्ट पक्ष में नहीं आने की शिकायत को लेकर पहुंचे. एसी ने सभी अभ्यर्थी को कट ऑफ मार्क्स व रिजल्ट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 5800 अभ्यर्थी ने आवेदन दिया था. इसके बाद लिखित परीक्षा व दौड़ सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित की गयी. 470 सफल अभ्यर्थी में 315 पद के लिए एक माह तक डीसी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा जांच की गयी. कई प्रक्रिया व कागजात पूर्ण नहीं होने के कारण छंटनी की गयी है. अभी भी 51 पद रिक्त हैं. उन्होंने कहा कि 10 जून को सभी अभ्यर्थी के बारे में किस कारण उनकी नियुक्ति नहीं हुई है, एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. उन्होंने सभी बच्चों को हौसला नहीं खोने की बात कही. चयन पारदर्शिता के तहत की गयी है. उन्होंने कहा कि अनारक्षित के 137, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 32, अजजा के 139, अपिव के 07 पद पर चयन करना है. सभी ग्रुप का कट ऑफ मार्क्स अलग रहा है. ईबीसी में 05, इडब्ल्यूएस में 27, खेल में 07, दिव्यांग में 12 पद खाली रह गये हैं. सभी लोगों ने द्वितीय लिस्ट प्रकाशित करने की मांग की. इस पर एसी ने डीसी के निर्देश पर ही कुछ कहने की बात कहीं. दिन भर जिले भर के कई अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel