21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार खोज कार्यक्रम के तहत मरीजों की सूची तैयार कराने का निर्देश

73 टीबी मरीज का उपचार चल रहा

उधवा. प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने कहा कि आगामी 25 मई से 6 जून तक स्पेशल कालाजार खोज कार्यक्रम चलाया जाना है. इसमें स्वास्थ्य सहिया एवं एमपीडब्ल्यू द्वारा बुखार रोगी को चिह्नित किया जाएगा. साथ ही बताया कि आईआरएस प्रथम चक्र का छिड़काव समाप्त हो गया है तथा 26 ग्रामों में छिड़काव करवाया गया है. इसमें 20 कालाजार प्रभावित एवं 6 मलेरिया ग्राम में छिड़काव करवाया गया है. बीडीओ ने कालाजार रोगी की सूची तैयार कराने का निर्देश दिया है. जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि अपनी बैठक में टीकाकरण के संबंध में सभी को जानकारी देंगे ताकि टीकाकरण का प्रतिशत अधिक हो सके. वहीं राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि अप्रैल माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा में 201 सुरक्षित प्रसव करवाया गया है. साथ ही अबतक कुल 73 टीबी मरीज का उपचार चल रहा है. मौके पर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, प्रेमचंद्र रजक, रवि कुमार, बैद्यनाथ ठाकुर, रितु कुमारी, अनिल कुमार पाल, जाकिर हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel