बरहरवा. नगर पंचायत के दो दर्जन से अधिक वार्डवासियों ने अंचल कार्यालय पहुंच जोला नाला तथा खास जगह का अतिक्रमण की शिकायत अंचलाधिकारी से की है. मनोज कुमार महतो, रामकृष्ण कुमार, सावित्री देवी, सुनिता देवी, मनीषा देवी, जया देवी सहित अन्य ने बताया है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से नगर पंचायत के सरकारी जोला नाला पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. रास्ते को घेरा जा रहा है. वार्डवासियों ने चहारदीवारी निर्माण कार्य को तत्काल रोकने तथा जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद ने कहा कि जो भी आरोप लगाया गया है, वह सरासर झूठ और बेबुनियाद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है