बरहरवा. नगर के कुशवाहा टोला स्थित झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन के आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को हूल दिवस की तैयारी को लेकर बैठक गयी. बैठक की अध्यक्षता झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो ने की. झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन ने कहा कि हूल दिवस पर बरहरवा नगर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मसाल जुलूस में शामिल होंगे. धर्मवीर कुमार महतो ने कहा इस बार 30 जून हूल दिवस पर झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन वीर शहीद सिद्धू -कानू मुर्मू पावन धरती पर होना है. नगर के सभी कार्यकर्ताओं इसकी तैयारी में जुट जायें. साथ संगठन की चर्चा करते हुए बैठक में सर्वसमिति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नगर कमेटी झामुमो की बैठक की जाएगी. जिसमें पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित होने पर उक्त अधिकारियों एवं सदस्यों के विरोध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नीलकंठ साह, दिनेश सेन, छोटू साह, विकास रजक, फिरोज खान, अकरम हुसैन, वामा दास, वरुण मंडल, सुशील सेन, उज्ज्वल दास, संजय कुमार, विजय कुमार, आजाद आलम, अजय पासवान, दिलीप शाह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है