सुनील ठाकुर, साहिबगंज. साहिबगंज जिले को जल्द ही अपना बाल सुधार गृह मिलने वाला है. फिलहाल जिले के 12 बालक दुमका स्थित बाल सुधार गृह में रह रहे हैं, क्योंकि साहिबगंज में अब तक इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है. मंगलवार को उपायुक्त हेमंत सती ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभाग को भूमि की साफ-सफाई कराने और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि भवन प्रमंडल कार्यालय की ओर से लगभग ₹9.60 करोड़ की लागत से यह बाल सुधार गृह बनाया जाएगा. यह परिसर 28,000 वर्गफीट में फैला होगा और इसमें चारदीवारी सहित बड़ा संप्रेषण गृह वार्ड, प्रिंसिपल क्वार्टर और स्टाफ क्वार्टर का निर्माण किया जाएगा. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संवेदक अनिल यादव को दी गई है, जिन्होंने आश्वस्त किया है कि यह परियोजना एक वर्ष के भीतर पूरी कर ली जाएगी. बाल सुधार गृह के निर्माण से नाबालिगों के पुनर्वास और देखरेख के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे बच्चों को अपने जिले में ही बेहतर माहौल और देखरेख मिल पाएगी. निरीक्षण के दौरान भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता शिवनंदन कुमार, चेतन कुमार, जूनियर इंजीनियर शशि कुमार, फारूक आलम और निरंजन कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है