तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड के लालबन स्थित श्रीराम-लक्ष्मण-जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव के आठवें दिन रविवार की शाम क्षेत्र भक्ति में डूब गया. कथावाचक पूज्य संत धनंजयाचार्य वैष्णव द्वारा श्रीराम के जीवन के आदर्शों, त्याग और मर्यादा की शिक्षाओं को भावपूर्ण संगीत और प्रवचनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस दौरान हिंदू धर्म रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष संत कुमार घोष सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने कथा में भाग लिया और श्रद्धालुओं के बीच पॉकेट हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण किया. संत घोष ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से नयी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है. उन्होंने हनुमान चालीसा को जीवन के लिए दिव्य रक्षा कवच बताते हुए इसके नियमित पाठ की प्रेरणा दी. धार्मिक आयोजन में मंच के जिला सह प्रभारी पंकज मंडल, अमन कुमार, संतोष राम, उत्तम कुशवाहा, रीना देवी, रंभा देवी, रघुवर बंशीधर, अरविंद और अंगद कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है