प्रतिनिधि, बरहरवा: थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित एक होटल में सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में मृतक की पुत्री मोइत्री चक्रवर्ती ने किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगाया है. मोइत्री चक्रवर्ती ने बरहरवा थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनके पिता संदीप चक्रवर्ती एक आयुर्वेदिक कंपनी के काम के सिलसिले में अक्सर विभिन्न राज्यों में भ्रमण करते थे. वे 25 अप्रैल को बरहरवा पहुंचे थे, जहां मीटिंग के दौरान उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हुई और तुरंत ही हार्ट ब्लॉकेज हो गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि वे लोग दार्जिलिंग जिले के प्रधान नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इधर, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है