साहिबगंज. आत्मा सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा साहिबगंज प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक उपस्थित रहे. बैठक में श्री एक्का द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बिरसा फसल विस्तार योजना, ब्लॉकचेन में किसानों का निबंधन, किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी नमूना संग्रहण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. सभी बीटीएम एवं एटीएम को निदेश दिया गया कि 30 जून तक आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत अपने-अपने प्रखंडों के पीवीटीजी एवं एसटी समुदाय के किसानों को चिह्नित कर विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. इस अभियान में केसीसी, पीएम-किसान, फसल बीमा से संबंधित कार्यों को गति देते हुए प्रतिदिन डाटा अद्यतन करने तथा छूटे हुए किसानों का ब्लॉकचेन में निबंधन करवाने का भी स्पष्ट निदेश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंडों को विभिन्न बीज वितरण की पूर्व तैयारी करने और बिरसा फसल विस्तार योजना अंतर्गत संकुल चयन में एसटी/पीवीटीजी किसानों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. बैठक में आत्मा योजना के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, किसान समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की गयी. साथ ही लाभुकों का शीघ्र चयन करने एवं एसएमएई योजना के अंतर्गत ब्लॉक एक्शन प्लान दो दिनों के भीतर बनाकर समर्पित करने के निर्देश दिये गये. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को आत्मा एवं कृषि विभाग से संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिले, ताकि वे कृषि क्षेत्र से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकें. वहीं आगामी हूल दिवस के मद्देनज़र किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत सोलर पंप सेट एवं बीज वितरण हेतु प्रखंड पतना एवं बरहेट के लाभुकों का चयन करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोगता, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है