23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेसी व सब्जी गद्दीदार थोक विक्रेता के साथ मैराथन बैठक बेनतीजा

हड़ताल की चेतावनी

साहिबगंज. सब्जी-फल दुकानदारों से तय रेट से ज्यादा बट्टी वसूलने और सब्जी-फल दुकानों से सुबह-शाम दो लेसी का बट्टी उठाने को लेकर दुकानदारों ने अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी. इसके बाद फल-सब्जी के लेसी विमल यादव सहित अन्य ने रविवार को सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी थोक विक्रेताओं गद्दीदारों व सब्जी व्यापारियों के साथ लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक मैराथन बैठक की. गद्दीदारों थोक व्यापारी और व्यापारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेसी थोक दुकानदार गद्दीदार व व्यापारी से प्रत्येक कैरेट और प्रत्येक बोरा सब्जी पर बट्टी लेने की बात कह रहे थे. वहीं गद्दीदार राजन, मो टेनी, मो कटीमन ने बताया कि गद्दीदार थोक व्यापारी 50 रुपए दुकान की बट्टी देने और व्यापारी की ओर से गद्दी में आए सब्जी का बट्टी अलग से देने की बात पर अड़े रहे. लेसी प्रत्येक बोरा और कैरेट पर बट्टी लेने की बात कह रहा था, जिस पर काफी लंबे चले बैठक में थोक व्यापारी गद्दीदारों के साथ बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला. वहीं सब्जी व्यापारी व गद्दीदारों ने बताया कि उपायुक्त व नगर परिषद अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. लग्न और मौसम को देखते हुए अभी दो दिनों तक हड़ताल नहीं किया जाएगा. दो दिनों में अगर हम सब्जी-फल दुकानदारों का दो बार बट्टी लेने का मामले और तय रेट से ज्यादा बट्टी लेने के मामले पर अधिकारी समाधान नहीं करेंगे तो पूरे शहर के फल-सब्जी दुकानदार हड़ताल करेंगे. बाहर से सब्जी-फल दो दिनों तक नहीं मंगवाएंगे और न ही दियारा, आसपास के गांव से सब्जी लेकर कोई साहिबगंज आएगा. सबसे ऊंची डाक की बोली लगाकर डाक लेने के बाद विभाग मालामाल होता है. वहीं तय दर से ज्यादा बट्टी छोटे मध्यम दुकानदारों, गरीब किसानों को तय रेट से ज्यादा बट्टी देना पड़ता है. शिकायत करने के बाद भी अब तक हमलोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. मौके पर मो सोनू, रघु, प्रदीप यादव, संजय कुमार तांती, विनोद कुमार, मो कय्यूम, नंदू सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel