22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंगलहाट में सातवीं बार निकली भगवान जगरन्नाथ की रथयात्रा

मुन्नापटाल में जल्द ही भगवान जगन्नाथ मंदिर का होगा निर्माण : बजरंगी प्रसाद यादव

राजमहल/ मंगलहाट. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार दोपहर कन्हैया स्थान के पास मुन्ना पटाल निवासी रवींद्र कर्मकार व उनकी पत्नी दुर्गी देवी के गांव स्थित भगवान जगन्नाथ धाम अपनी आवासीय के प्रांगण से राजमहल थाना के दर्जनों जवानों की उपस्थिति में गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा, लड्डू गोपाल, न्हैलाल, स्वामी प्रभुपाद से सुसज्जित रथ यात्रा निकाली गयी. शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा सह छत्तीसगढ़ प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव, प्रदेश संयोजक आइटी सेल भाजपा युवा मोर्चा झारखंड पंकज घोष, जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य पति राजेश मंडल, झामुमो प्रखंड सचिव सह सैदपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, सागर मंडल, बिंदेश्वरी यादव, शुभम शर्मा ने किया. शुभारंभ से पहले सभी मुख्य अतिथियों को कमेटी की ओर से अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. बजरंगी प्रसाद ने कहा कि मुन्नापटाल गांव में बहुत ही जल्द भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण होगा. इसको लेकर इंजीनियर को स्थल जांच के लिए भेजा जायेगा. सातवीं बार भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा रथयात्रा निकालने का सपना कन्हैयास्थान के कृष्ण भक्त मुन्नापटाल के रवींद्र कर्मकार व उनकी पत्नी दुर्गी देवी ने देखा था. सपना साकार करने के लिए क्षेत्र के लोग तन-मन से लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel