साहिबगंज
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय साहिबगंज के मुख्य सेवा केंद्र आजाद नगर में बच्चों के लिए दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. 9 एवं 10 जून को इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीके बैसाखी दीदी उपस्थिति रहीं. बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार हम अपने मन को एकाग्र कर सकते हैं. अलग-अलग टिप्स भी दिये गये, जिससे वह अपने पढ़ाई में फोकस कर सके और भविष्य को उज्ज्वल बना सके. अपने जीवन के उद्देश्य को हमेशा एकाग्रता के साथ प्राप्त करने की कोशिश करें. इस कैंप में अलग-अलग एक्टिविटीज करायी गयी, जिसमें मास ड्रिल, पेंगुइन डांस, ब्रेकिंग बोतल गेम एवं कैसे मेडिटेशन करें, बताया गया. बच्चों को सर्टिफिकेट और गिफ्ट्स भी दिये गये, जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्ति सीपी सुमन (मंडल कारा अधीक्षक, साहिबगंज), प्रेसिडेंट ऑफ़ बार एसोसिएशन प्रेमनाथ तिवारी, अधिवक्ता ए गोयल, डॉ शकुंतला सहाय, डॉ भारती पुष्पम, बीके आकृति, बीके रुचि, बीके आरती, नीलम, कृष्णा, डोली सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी