प्रतिनिधि, साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के निकट पश्चिम रेलवे फाटक के समीप शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से जमालपुर निवासी एक युवक का दोनों पैर कट गया. मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ छोटू, उम्र 34 वर्ष, पिता का नाम चुन चुन टाटी, मोहल्ला दौलतपुर, थाना आदर्श नगर, जमालपुर, जिला मुंगेर (बिहार) के रूप में की गई है. वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन साहिबगंज पहुंच गए थे. रविवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम डॉ. ऋतुराज द्वारा किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है