तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड के बाबूपुर-जोंका मुख्य सड़क पर बाबूपुर रेलवे फाटक के नजदीक सड़क पर पानी का जमाव रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर बाबूपुर रेलवे फाटक के बाद गांव का नाली का गंदा पानी बह रहा है. सभी गंदा पानी सड़क पर जम जा रहा है, जिससे सड़क पर गड्ढा हो गया है, जिसमें पानी जम जाता है. आने-जाने वाले टोटो हमेशा ही इस गड्ढा को पार करने में पलटी मार देता है. साथ ही पैदल जाने-आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. ग्रामीण रितिक यादव, सोनू राय, मदन राय, सनोज यादव, विवेक यादव, सुबोध सिंह, चीकू सिंह, सौदागर महतो, लक्मन राम, सन्नी यादव ने बताया कि इस सड़क पर गड्ढा होने की वजह से आये दिन टोटो पलटी मार देता है, लेकिन इसका सुध लेने वाले कोई नहीं है. गांव का सारा गंदा पानी सड़क पर बहता है. यही पानी बहने की वजह से सड़क पर गड्ढा हो गया है. वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी मुसीबत बन गया है. हालांकि कि जब सड़क निर्माण हो रहा था तब संबंधित ठेकेदार ने सड़क के साथ नाली का निर्माण की बात कही थी, लेकिन नाली का निर्माण नहीं किया गया, जिससे परेशानी हो रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है