23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनकी दामाद ने सास के साथ की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराबारी हाट के निकट अर्जुन नगर में सनकी दामाद ने सास को मारपीट कर घायल कर दिया. सास ने इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना मे शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सविता देवी पति स्वर्गीय संजय ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे बेटी के घर में अकेली थी. तभी दामाद डॉक्टर अजय कुमार व उसका ड्राइवर शिवम तांती घर का दरवाजा खुलवाकर गलत नीयत से मेरा घुस गया. घर में घुस कर मुझे और मेरी दाई सुशीला देवी के साथ मारपीट करने लगा. गंदी-गंदी गाली देते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया. मारपीट के दौरान बेहोश हो गयी. इसके बाद हम दोनों को घर में जबरन बंद कर वहां से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी बेटी पुष्पांजलि कुमारी के साथ डॉक्टर अजय कुमार ने झूठ बोलकर शादी कर लिया है. वह पूर्व में ही विवाहित था. उसने कहा कि उसकी शादी नहीं हुई. इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना में भी मामला दर्ज किया जा चुका है. महिला ने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel