पतना. रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा-केंदुआ मुख्य मार्ग के विजयपुर मोड़ के पास सोमवार की दोपहर बस की टक्कर से बाइक पर सवार पति-पत्नी व बच्ची घायल हो गयी. जिसमें पति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. रविवार की दोपहर गोपीकान्दर निवासी साउल हेम्ब्रम (50) अपनी पत्नी व बच्ची के साथ बरहरवा की ओर आ रहा था. इसी दौरान विजयपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही बस ने उसे धक्का मार दिया. जिससे साउल हेम्ब्रम उसकी पत्नी लुईस हांसदा (48) व 10 वर्षीय बेटी सारा हेम्ब्रम घायल हो गया. जिसे राहगीरों ने उठाकर इलाज हेतु कल्याण अस्पताल केंदुआ पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, गंभीर रूप से घायल साउल हेंब्रम को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं, दुर्घटना के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. इधर, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कुछ राहगीरों ने धक्का मारने वाले बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बस नहीं रोका गया. बस बारातियों से भरी हुई थी. कुछ युवकों ने बस का नंबर अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है