प्रतिनिधि, उधवा. कथित बांग्लादेशी मामले में महाराष्ट्र पुलिस का तीन दिनों की पड़ताल के बाद यह माना कि यहां कोई बांग्लादेशी नहीं है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर के विक्रोली थाना के दो सदस्य टीम बीते 29 मई को राधानगर पहुंचे थे.राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्रों के विभिन्न जगहों का जायजा लिया एवं संदिग्ध 17 लोगों के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ किया.साथ ही संदिग्ध 17 लोगों के परिजन से मिले एवं आवश्यक जानकारी लिया.संदिग्ध 17 लोगों के आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड,जमीन की कागजात की सत्यापन किया.इसके अलावा दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मुखिया से भी आवश्यक जानकारी लिया.मामले में दक्षिण पलासगाछी पंचायत के मुखिया ने सभी संदिग्ध लोगों को लिखित प्रमाणित कर मुंबई पुलिस को सौंपा. इस दौरान महाराष्ट्र के विक्रोली थाना के राजेंद्र काशीनाथ पाटिल ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के संदिग्ध 17 लोग का सत्यापन किया. कहा कि सत्यापन के दौरान हमे ज्ञात हुआ कि सभी संदिग्ध 17 लोग राधानगर थाना क्षेत्र के ही है.कहा कि सभी शत प्रतिशत भारतीय नागरिक हैं.तीन दिवसीय सत्यापन के बाद शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस सत्यापन कर शनिवार को वापस लौट गए. सत्यापन टीम में विक्रोली थाना के एएसआइ प्रशांत दिनकर यारमोड़े, सहयोगी में राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है