23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास योजना में पैसे मांगने का आरोप, बीडीओ से की शिकायत

आवास योजना में पैसे मांगने का आरोप, बीडीओ से की शिकायत

संवाददाता, साहिबगंज. सदर प्रखंड की छोटी कोदरजन्ना पंचायत, गंगा प्रसाद पश्चिम के दर्जनों ग्रामीणों ममता देवी, उषा देवी, नीरज सिंह, कुमकुम देवी, सुखनंदन सिंह, शिव कुमार सिंह, चांदनी देवी, मीरा देवी, रंजन सिंह, सुलेखा देवी और सुमन देवीने डीसी के नाम सदर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आवास योजना की प्रथम किस्त मिलने के बाद उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि उन्हें सरकार की ओर से आवास योजना का लाभ मिला है, और उनके खातों में प्रथम किस्त की राशि भेजी गई है. इसी दौरान कार्यमुक्त स्वयंसेविका गुड़िया कुमारी के पति नंद किशोर पंडित, शेख पप्पू एवं उनके अन्य सहयोगियों द्वारा खातों में पैसा भेजवाने के नाम पर प्रत्येक लाभुक से पांच हजार रुपये की मांग की गई. जब लाभुकों ने पैसा देने से इनकार किया, तो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई और यह कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनकी योजना रद्द करवा दी जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार धमकी मिलने के बाद उन्होंने डर के कारण प्रखंड कार्यालय साहिबगंज में जाकर बीडीओ को पूरी जानकारी दी. इसके बाद कार्यालय कर्मियों ने लाभुकों से स्पष्ट कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई राशि न दी जाए और प्राप्त धनराशि से सीधे आवास निर्माण का कार्य शुरू किया जाए. इस मामले में बीडीओ बास्कीनाथ टूडू ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस बीच मीरा देवी ने सोमवार को डीसी और बीडीओ को अलग से आवेदन देकर अबुआ आवास योजना से जुड़े निरीक्षण पर आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के लिए आए पदाधिकारी ने बिना उनसे कोई जानकारी लिए सीधे घर की जांच की. मीरा देवी का यह भी आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उनके घर से कुछ सामान गायब हो गया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान दो बिचौलियों से बयान लिया गया, लेकिन उनसे कोई जानकारी नहीं मांगी गई. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अबुआ आवास योजना के तहत उनसे भी पैसे की मांग की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel