24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालझारी में निर्माणाधीन सीएचसी का डीसी ने किया निरीक्षण

राजकीय बुनियादी विद्यालय तालझारी परिसर में प्रस्तावित पुस्तकालय स्थल को भी देखा

तालझारी. डीसी हेमंत सती ने तालझारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कार्य की गुणवत्ता देखी. निर्धारित समय-सीमा के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि 10 जुलाई को इसका उद्घाटन कराया जा सके. कहा कि जीर्णोद्धार भवन एरिया में पेवर्स ब्लॉक, पीसीसी चेयर व ब्लॉक परिसर में हरित ग्राम योजना फलदार पौधा लगाने हेतु निर्देशित किया गया है. वहीं निरीक्षण के क्रम में पुराने बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर पड़ी ट्राइसाइकिल को देख नाराजगी जतायी. पदाधिकारी को इसकी मरम्मत कराते हुए वितरण करने को कहा. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसके पश्चात डीसी ने नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का भी निरीक्षण किया तथा कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि पुस्तकालय का निर्माण बच्चों की सुविधा और पठन-पाठन के अनुकूल वातावरण को ध्यान में रखते हुए किया जाए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, बीडीओ पवन कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजन कुमार सहित संबंधित विभाग के जेई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel