मंडरो. दुमका के विभिन्न काॅलेज व एमबीबीएस कोचिंग सेंटर दुमका के निदेशक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में नवाचार व शोध को लेकर फाॅसिल्स पार्क व मोतीझरना का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान मोती झरना और फॉसिल्स पार्क में पाये जाने जीवाश्म समेत अन्य के बारे में जानकारी ली. अध्ययन एवं शोध के लिए छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया. वहीं छात्र-छात्राओं को फॉसिल्स व राजमहल पहाड़ी के बारे में काॅलेज के भूवैज्ञानिक सह प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार सिंह ने फॉसिल्स के महत्व व राजमहल पहाड़ी में पाये जाने जानेवाले प्राकृतिक वनस्पति एवं खनिज संपदा के बारे में जानकारी दी. प्राकृतिक पर्यावरण के बारे में भी बताया. इसे संरक्षण व सुरक्षित व संर्वधन के बारे में जानकारी दी. इस क्रम में गाइड लक्ष्मण मुर्मू ने फॉसिल्स व पार्क में पाये जाने वाले जीवाश्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी. छात्र-छात्राओं में अध्ययन करने की प्रेरणा बढ़ी. उन लोगों ने इस जगह पर पुनः आने के लिए जिज्ञासा जतायी. मौके पर भू-वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार सिंह समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है