23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीनपहाड़ में देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

तीनपहाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

राजमहल. तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के बल पर दहशत फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी. एसडीपीओ त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ के समीप एक युवक अवैध हथियार के बल पर लोगों में भय का माहौल बना रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने हाथीगढ़ हाई स्कूल के पास से सुजन मुखर्जी (उम्र 19 वर्ष), पिता रोहित मुखर्जी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया. इस संबंध में तीनपहाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने किया. टीम में एसआई महेंद्र कुमार, शाहिद अहमद खां, एएसआई प्रदीप कुमार, हवलदार संजय कुमार और आरक्षी फिरोज खां सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराध और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel