23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्रॉड का शिकार हो जाने पर मिर्जाचौकी थाना में दिया आवेदन

पैसा वापस दिलाने को लेकर न्याय की गुहार

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के निमगाछी गांव निवासी अमित कुमार साह ने फ्रॉड का शिकार हो जाने को लेकर मिर्जाचौकी थाना में लिखित आवेदन देकर पैसा वापस दिलाने को लेकर न्याय की गुहार लगायी है. अमित कुमार साह सप्लाई का काम करता है. बताया कि मेरा एकाउंट नंबर (922020052205450) तथा जीएसटी नंबर (20 जीजेके पीएस 1866 केआई जेडआर) है. यह एसी गुनगुन ट्रेडर्स के नाम पर है. मैंने अपनी गाड़ी (डब्ल्यूबीएस 7ई 8509) को तालझारी भेजा. जब गाड़ी वहां पहुंची तो वहां के एक युवक से बात हुई जिसने अपना नाम सुनील दास बताया जिसका जिसका मोबाइल नंबर 7543062019 है. उसने बताया कि आपका गाड़ी में माल 20 एमएम गिट्टी और साथ में माइनिंग चालान कटाकर गाड़ी में दे दूंगा. इस एवज में आप मुझे कम से कम एक से डेढ़ लाख रुपये भेज दीजिए. इसके लिए मैंने उससे खाता का डिटेल मांगा तो उसने मुझे यूपीआई क्यूआर कोड भेजा. तत्काल मेरे अकाउंट में यूपीआई लिमिट 60,000 रुपये ही था. तो मैंने अपने अकाउंट नंबर (922020052205450) से 60,000 रुपये भेज दिया और फिर मैंने अपने पिताजी के खाता नंबर (11825443795) से 50,000 रुपये भेज दिया, जो कुल मिलाकर 1,10,000 रुपये बनता है. तब जाकर मैंने उससे 2 मई 7:30 बजे बात करनी चाही कि मैंने रुपया डाल दिया है. मेरा माल 20 एमएम गिट्टी लोड करवा दीजिए. उसके बाद से उसने मेरा कॉल उठाना ही बंद कर दिया है. उसके बाद मुझे लगा कि मेरे साथ फ्रॉड किया गया है. तब मैंने उसका क्यूआर कोड वाले आदमी से संपर्क किया तो उसने कहा कि कोई पैसा नहीं आया है. फिर मैंने बैंक से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह किसी गजानंद सिद्दी विनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड का क्यूआर है. वहीं अमित कुमार ने मिर्जाचौकी थाना पुलिस से बैंक से रोक लगवाकर पैसा दिलवाने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel