22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

उधवा. मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी तथा उधवा बीडीओ सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के मोहनपुर, केलाबाड़ी, चांदशहर, राधानगर, कटहलबाड़ी, इंग्लिश, मनिहारी टोला, फुदकीपुर, जंगलपाड़ा, उधवा चौक सहित कई प्रमुख स्थानों और ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया. बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने इस अवसर पर आमजन से अपील की कि वे मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनायें. वहीं, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. राजमहल इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा ने बताया कि मुहर्रम के दौरान अखाड़ा स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही जुलूस के समय भी प्रशासन की निगरानी बनी रहेगी. मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई शिवानंद प्रसाद, एएसआई हाकिम मुर्मू समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel