बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के बीते दिन 11 जून को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुटिया के प्रधान पारा शिक्षक खाजीमुद्दीन अंसारी द्वारा 12 बोरा एमडीएम का चावल चोरी के मामले में चुटिया ग्राम प्रधान लुखी टुडू ने पारा शिक्षक खाजिमुद्दीन अंसारी के विरुद्ध बीडीओ, क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराकर जेल भेजने की मांग आवेदन देकर की है. लुखी टुडू ने बताया है कि 11 जून को प्राथमिक विद्यालय चुटिया स्कूल छुट्टी के बाद प्रधान पारा शिक्षक खजीमुद्दीन अंसारी टेंपो (गाड़ी संख्या जेएच 18 जे 3447) से लोड करके विद्यालय का चावल बेचने ले जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा प्रधान पारा शिक्षक और टेंपो पकड़ कर प्रधान को जिम्मा सौंपा गया. तत्पश्चात इसकी सूचना थाना थाना प्रभारी पवन कुमार को दी गयी. वहीं, थाना प्रभारी के निर्देश पर गस्ती दल को घटनास्थल पहुंचकर प्रधान पारा शिक्षक व चावल सहित टेंपो को पुलिस को जिम्मा सौंपा गया. उन्होंने कहा कि 48 घन्टे का समय बीत जाने के बावजूद भी विभागीय प्रधान पारा शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है. इसलिए स्वयं प्रधान के द्वारा पारा शिक्षक के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने कि मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है