संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज जिले के 13 हाट बाजारों की नीलामी 18 से 24 मार्च के बीच होगी. इसी क्रम में, मंगलवार को डीडीसी सतीश चंद्र की उपस्थिति में जिला परिषद के सभागार में तीन हाट बाजारों की बोली लगायी गयी. सकरीगली हाट बाजार के लिए 1,85,000 रुपये की न्यूनतम बोली पर चार लोगों ने आवेदन दिया, जिसमें कुमार करण यादव ने 1,92,500 रुपये की बोली लगाकर इसे प्राप्त किया. मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी हाट बाजार के लिए 3,65,000 रुपये की न्यूनतम बोली पर सात लोगों ने आवेदन दिया, जिसमें करण यादव ने 13,50,000 रुपये की बोली लगाकर इसे अपने नाम किया. मंडरो हाट बाजार के लिए 1,18,000 रुपये की न्यूनतम बोली पर आठ लोगों ने आवेदन दिया, जिसमें मेरी मुर्मू ने 1,25,000 रुपये की बोली लगाकर इसे प्राप्त किया. मौके पर जिला अभियंता रामाकांत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, बड़ा बाबू राजेश कुमार, सिंटू कुमार सहित दारा यादव, हरेन्द्र यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, संजय मिश्रा, और भाजपा व झामुमो के कई अन्य लोग तथा बोली लगाने वाले कई लोग उपस्थित थे. जिला परिषद सभागार में दिन भर काफी चहल-पहल रही. डीडीसी सतीश चंद्र ने बताया कि पहले जिले के हाट बाजारों का प्रबंधन कृषि उत्पादन बाजार समिति साहिबगंज द्वारा किया जाता था. वर्तमान व्यवस्था में यह जिम्मेदारी कृषि उत्पादन बाजार समिति के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के अनुसार, हाट बाजारों का प्रबंधन अब जिला परिषद को करना है. साहिबगंज जिले के 13 हाट बाजारों का प्रबंधन जिला परिषद साहिबगंज द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवेदकों को आवेदन के साथ प्रखंड/अंचल से जारी चरित्र प्रमाण पत्र (नीलामी तिथि से अधिकतम एक महीने पहले का), पैन कार्ड और आधार कार्ड की प्रतियाँ संलग्न करनी होंगी. बोली में भाग लेने के लिए 2000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट (डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद साहिबगंज के नाम देय) जमानत के रूप में जमा करना होगा, जो वापस नहीं किया जाएगा. सफल बोलीदाता को बोली समाप्ति के तुरंत बाद कुल राशि का 60% जमा करना होगा और शेष राशि एक सप्ताह के अंदर नगद या बैंक ड्राफ्ट से जमा कर समझौता पूरा करना होगा. अन्यथा, बोली मान्य नहीं होगी. नीलामी के लिए न्यूनतम राशि हाट बाजार के सामने अंकित है और बोली उसी से शुरू होगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाले को हाट बाजार का प्रबंधन दिया जाएगा. प्रखंडवार बंदोबस्ती की निर्धारित तिथि प्रखंड का नाम – हाट बाजार नाम – बंदोबस्ती हेतु डाक की बोली -डाक की तिथि तालझारी- तालझारी हाट बाजार- एक लाख 75 हजार- 19 मार्च 2025 तालझारी- महाराजपुर हाट बाजार- दो लाख 19 मार्च 2025 राजमहल- तीनपहाड हाट बाजार- तीन लाख 32 हजार- 19 मार्च 2025 राजमहल- बभनगामा हाट बाजार- एक लाख 58 हजार- 19 मार्च 2025 राजमहल- जामनगर मवैशी बाजार- छह लाख नौ हजार- 19 मार्च 2025 पतना- कुन्दुआ हाट बाजार- एक लाख 49 हजार – 22 मार्च 2025 पतना – पतना हाट बाजार- पांच लाख 12 हजार – 22 मार्च 2025 बरहरवा- श्रीकुण्ड हाट बाजार- दस लाख 2 हजार- 24 मार्च 2025 बरहरवा- कोटालपोखर हाट बाजार- एक लाख – 24 मार्च 2025 बरहेट- बरहेट हाट बाजार- तीन लाख 38 हजार- 24 मार्च 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है