साहिबगंज. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा की प्रथम बैठक सह स्वागत समारोह एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता साहिबगंज जिला समिति के संरक्षक भोलानाथ साह ने की.नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि अनुशासित जीवन शैली ही सफलता का मूल मंत्र है. चाहे छात्र जीवन हो, चाहे राजनीतिक जीवन हो या सामाजिक जीवन, व्यक्ति में अनुशासन, धैर्य एवं लगन हो तो सफलता निश्चित है. नियुक्त पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी ऊमर वैश्य एवं राष्ट्रीय प्रमुख उपाध्यक्ष रमेश चंद्र ऊमर वैश्य का आभार व्यक्त किया. सभापति भोलानाथ साह ने कहा कि बड़ा ही गर्व का विषय है कि अपने साहिबगंज जिले से प्रदेश का प्रभारी अरविंद गुप्ता को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है