साहिबगंज. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने रविवार की शाम कॉलेज रोड चैती दुर्गा के निकट संजीव के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया, मालूम हो कि दो नकाबपोश द्वारा एक माह पूर्व जीएस इलेक्ट्रिक दुकानदार संजीव साह उर्फ गुड्डू की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर मामले का उदभेदन किया और आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने संजीव के घर जाकर उनकी पत्नी, मां और अन्य परिजनों से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी ली. उनकी पत्नी ने भी पूरी घटना की जानकारी दी और अब तक पुलिस की क्या कार्रवाई हुई, वह भी बतायी है. परंतु वे लोग अभी पड़ोसी से डरे -सहमे बताये जा रहे थे. इसको लेकर पंकज मिश्रा ने उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. हम लोग आपके साथ हैं. पुलिस आपकी मदद कर रही है और जिस प्रकार की भी मदद चाहिए हमारा दरवाजा खुला है. इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, मंडरो प्रखंड सचिव संजय कुमार मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है