22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल युग में स्मार्टफोन व इंटरनेट का सावधानी से करें इस्तेमाल

पतना के प्लस टू श्रीमती गंगिया दामिन उवि बिशनपुर में साइबर अपराध पर रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

पतना. आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन व इंटरनेट जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन, इसी स्मार्टफोन व इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को अपनी शिकार बना रहे हैं. कुछ वर्ष पूर्व लॉटरी व केबीसी में इनाम जीतने, सरकारी योजना का लाभ मिलने, विभिन्न कंपनियों के सिम में लक्की नंबर पर इनाम फंसने का प्रलोभन देकर लोगों को साइबर अपराधी अपना शिकार बनाते थे. लोगों की वर्षों की जमा पूंजी चंद सेकंड में उड़ा लेते थे. लेकिन, वर्तमान में साइबर क्राइम के तरह-तरह के चौका देने वाले मामले व हथकंडे सामने आ रहे हैं. इसी विषय को लेकर प्रभात खबर की ओर से सोमवार को पतना प्रखंड के प्लस टू श्रीमती गंगिया दामिन उच्च विद्यालय बिशनपुर में साइबर अपराध रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, बिशनपुर पंचायत के मुखिया पति वसीम अकरम, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा शामिल हुये. जागरूकता कार्यक्रम में करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मंच संचालन पतना प्रतिनिधि सोनू कुमार ने किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम के लिये प्रभात खबर की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया. बताया कि साइबर क्राइम के शिकार होने से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज जागरूकता है. जागरूकता के कारण लोग साइबर अपराधियों के झांसी में आ जाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं. पहले बड़े-बड़े शहरों में साइबर अपराधी के शिकार होने के मामले सामने आते थे. लेकिन, अब गांव में भी साइबर फ्रॉड के शिकार होने के मामले सामने आ रहे हैं. जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के सीधे-साधे लोग साइबर अपराधियों के लुभावने लालच में आकर उनके शिकार हो जाते हैं. वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पतना बीडीओ ने तकरीबन 40 मिनट तक बच्चों को साइबर साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नैतिकता, अच्छे विद्यार्थी के कर्तव्य एवं गुण, अंत: प्रेरणा, इंटरनेट का सही इस्तेमाल व उज्जवल भविष्य को लेकर अपना वक्तव्य रखें. मौके पर विजय कुमार हेम्ब्रम, युसूफ हुसैन, निकू कुमारी मिश्रा, मोनालिसा साहा, जितेंद्र रजक, प्रदीप मल्लिक, महेंद्र पटेल, आनंद मरांडी, ओमप्रकाश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel