तीनपहाड़. मॉडल कॉलेज राजमहल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पॉलीथिन बैग मुक्ति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काॅलेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की. विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में प्लास्टिक प्रदूषण की गंभीरता और इसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कहा कि प्लास्टिक विशेषकर सिंगल यूज पॉलीथिन पर्यावरण के लिए गंभीर संकट बन चुका है. यह न केवल भूमि को प्रदूषित करता है. बल्कि जल स्रोतों को भी विषाक्त करता है. मृदा की उर्वरता पानी की गुणवत्ता तथा जैव विविधता को बुरी तरह प्रभावित करता है. सिंगल यूज पॉलीथिन को न कहें. पृथ्वी पर हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगायें. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे पॉलिथीन की जगह कपड़े या जूट से बने थैले का उपयोग करें. परीक्षा पर्यवेक्षक भैया बेसरा ने भी प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय खतरों पर गहन चर्चा की. बताया कि प्लास्टिक कचरे से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है बल्कि यह स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डालता है उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर कानूनी प्रतिबंध और इसके सख्त क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया सभी ने प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ रमजान अली ने से किया. मौके पर डॉ अमित कुमार, डॉ विवेक महतो, कर्मचारी मोहन सिंह, सुमित साहा, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है