26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछुआरों को अवैध शिकार, जल प्रदूषण व छोटे जाल के प्रयोग के नुकसान से कराया अवगत

गंगा की जैवविविधता संरक्षण को लेकर मछुआरों के लिए जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

उधवा. भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा गंगा नदी की जैवविविधता संरक्षण एवं सतत मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को उधवा प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी एवं पूर्वी प्राणपुर पंचायत सचिवालयों में मछुआरा समुदाय के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यशाला में जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी अमित मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला प्रबंधक आशीष, भारतीय वन्यजीव संस्थान के परियोजना एसोसिएट मुकेश देवराड़ी एवं पंचायत सचिव नकुल कुमार उपस्थित थे. विशेषज्ञों ने गंगा की पारिस्थितिकी, मछलियों, डॉल्फिन व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण के वैज्ञानिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं की जानकारी दी. मछुआरों को अवैध शिकार, जल प्रदूषण एवं छोटे जाल के प्रयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही, ब्रीडिंग सीजन में मछलियों का शिकार रोकने का सुझाव भी दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय मछुआरों को सतत व जिम्मेदार मत्स्य पालन तकनीकों तथा संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिससे गंगा की स्वच्छता, जैवविविधता और समुदाय की आजीविका सुनिश्चित की जा सके. मौके पर डॉल्फिन वॉचर अजीजूर रहमान, आज़ाद अली, जसीम शेख, शमीम शेख सहित अनेक मछुआरे व ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel