संवाददाता, साहिबगंज: सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है और नामांकन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान का लक्ष्य 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ना है. स्कूलों में नामांकन और ठहराव बनाए रखने के लिए “स्कूल रूआर 2025 ” यानी बैक टू स्कूल अभियान शुरू किया गया है, जो 10 मई तक चलेगा. सोमवार को सिदो-कान्हू सभागार में इसकी जिलास्तरीय बैठक आयोजित होगी, जिसमें डीसी सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है