साहिबगंज. जिले भर में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाया. शनिवार सुबह साहिबगंज की विभिन्न मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह 6:45 बजे अदा की गई. इसके बाद 7:15 बजे एलसी रोड स्थित स्टेडियम के पास ईदगाह में पेश इमाम अंजर हुसैन काशमी की अगुवाई में सामूहिक नमाज अदा की गई. जो लोग ईदगाह नहीं जा सके, उन्होंने घर पर स्नान कर नए वस्त्र पहन कर अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की. नमाज के बाद दिवंगत बुजुर्गों की मगफिरत की गयी. शहर के कुलीपाड़ा, हबीबपुर, बिचला टोला, सकरुगढ़, एलसी रोड, रसूलपुर दहला, अंजुमन नगर, मजहर टोला, इमली टोला और इकरा कॉलोनी सहित अन्य मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी. नमाज के बाद ईदगाह में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और त्योहार की खुशियां साझा कीं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा. मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, सदर सीओ बास्कीनाथ टुडू, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है