प्रतिनिधि, साहिबगंज एक सप्ताह में मंईयां सम्मान योजना की सत्यापन रिपोर्ट कार्यालय को जमा करें. उक्त बातें सदर प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी बासुकीनाथ टुडू ने कही. मंईयां सम्मान योजना के सत्यापन को लेकर मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुकीनाथ टुडू ने की. उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों को कहा कि मंईयां सम्मान योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है. इसके लिए सत्यापन करना है. आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा सत्यापन कर दिया गया है. दूसरे चरण में कर्मचारियों द्वारा किया जाना है. पूर्ण करने के बाद कार्यालय के द्वारा सारी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को दी जाएगी. इस मौके पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक सुहागिन मुर्मू, लुईस मरांडी, विवेक कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
साहिबगंज. मंईयां सम्मान योजना के तहत 3 महीने की राशि 7500 रुपये कई महिलाओं के खाते में नहीं आने से विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं के घर चक्कर लगा रही हैं. जानकारी के अनुसार दर्जनों सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय की बैठक में अपनी पीड़ा बताई. कई सेविकाओं ने बताया कि कई महिलाओं के द्वारा राशि नहीं आने के कारण सेविकाओं को दोषी माना जा रहा है. इस तरह की शिकायतें सभी क्षेत्रों से आ रही हैं. अपने अधीनस्थ अधिकारियों को यह बताया गया है कि सम्मान राशि सीधे राज्य मुख्यालय से महिलाओं के खाते में आनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है