उधवा. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर उधवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय, अमानत दियारा पंचायत, चांदशहर, मोहनपुर, दक्षिण सरफराजगंज, पश्चिमी उधवा, आतापुर, राधानगर, उत्तरी बेगमगंज, उत्तर पलाशगाछी, पूर्वी उधवा दियारा, पश्चिमी उधवा दियारा सहित 26 पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ने संयुक्त रूप से पंचायत भवन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा शपथ दिलायी गयी. वहीं प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव के नेतृत्व में प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी कार्यक्रमों का ऑनलाइन लाइव से जुड़कर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की प्रासंगिकता से अवगत हुए. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जनकदेव यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान में भाग लेकर स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्रामीण विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा. मौके पर प्रमुख स्टेनशिला सोरेन, उप प्रमुख मामलोत शेख, प्रधान सहायक अरुण गुप्ता, मुखिया फरीदा खातून, मासुफा बीवी, मो मुस्तकीम, जियाउल हक उर्फ शास्त्री, बानू बेगम, प्रियंका कुमारी, पंचायत सचिव मोनिका मुर्मू, सत्यनारायण रजवार, संतोष सुमन, रोजगार सेवक विद्युत मिर्धा, गिलवट सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है